किन्नौर लैंडस्लाइड : अब तक 13 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार शुरू

किन्नौर – हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित निगुलसारी से दो किलोमीटर पहले रामपुर की तरफ अचानक हुई लैंडस्लाइड होने से मलबे के नीचे बस दबने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, अभी भी बस मलबे में ही दबी हुई है। वहीं बचाव दल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। अब तक 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
Landslide in Kinnaur, Himachal Pradesh | 13 people have been rescued safely & 10 others have died. A bus, a bolero & its passengers are not found under the debris & are still untraceable. Rescue operation has been suspended for today & will resume tomorrow morning: State Govt pic.twitter.com/GWsMEpDZaI
— ANI (@ANI) August 11, 2021
13 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। इसमें से 10 शव कल मिले थे। वहीं 3 शव आईटीबीपी को आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिले हैं। एक बस, बोलेरो और उसके यात्री अभी तक मलबे में नहीं मिले हैं। कल रात अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने जानकारी दी है गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने मृतक परिजन और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पत्थरों के लगातार गिरने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। सीएम ने बताया कि हादसे को लेकर उनकी बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई है और उन्होंने ने एनडीआरएफ की टीम को बचाव के लिए मौकेपर पहुंचने के आदेश दिए हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।