x
ट्रेंडिंग

यहां एक बार लोग सो जाते तो फिर कभी नहीं उठते!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कजाकिस्तान के कलाची में रहने वालों ने लंबे समय तक कुछ ऐसा अनुभव किया जो आमतौर पर फिल्मों में देखने को मिलता है। लोगों की जान को खतरा हुआ तो सभी को यहां से निकाला गया फिर ये जगह लंबे समय तक वीरान रही। यहां 160 परिवार रहते थे लेकिन इन्हें न जाने किसकी नजर लग गई। लोगों ने जब लंबे समय तक मतिभ्रम, चीजों को भूल जाने, हिंसक होने, देर तक सोने के साथ यौन इच्छा में वृद्धि होने जैसी परेशानियां गिनाईं तो पूरी दुनिया हैरान रह गई।

dailymail में प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक, कालाची के लोग 6 दिन तक सोते रहे। यहां बच्चों ने बेड में ‘पंखों वाले घोड़े’ और सांप दिखने का दावा किया था। तब इस मामले को प्रापर्टी खाली कराने के एंगल से भी जोड़ कर देखा गया था। कुछ लोगों ने कहा कि इलाका पूर्व सोवियत संघ (USSR) की बंद हो चुकी यूरेनियम खदान (Mine) के पास है इसलिए शायद रेडिएशन की वजह से लोगों को ऐसी परेशानी हुई होगी। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये पानी के जहरीला होने या मास हिस्टीरिया की वजह से हुआ। प्रशासन ने कमेटी बनाकर इलाका खाली करवाया गया। 3 साल बाद साल 2015 में, कजाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर दावा किया कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का जहरीला स्तर ही ऐसे अजीबोगरीब घटनाक्रम होने की वजह थी।

यहां इस तरह का सबसे पहला मामला साल 2010 में सामने आया जब कुछ बच्चे अचानक स्कूल में बेसुध होकर सोने लगे थे। लियोनिद रिखवानोव नाम के एक रूसी वैज्ञानिक ने कहा कि बंद पड़ी यूरेनियम खदान से अचनाक निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस गांव तक पहुंची और लोग इन रहस्यमयी लक्षणों का शिकार हुए। कालाची में अब केवल 120 परिवार ही बचे हैं. वे सामान्य रूप से सो रहे हैं. उसके बाद अभी तक ऐसे अजीबोगरीब अनुभव और परेशानी होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Back to top button