17 अगस्त को लॉन्च होगा सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 20
नई दिल्ली – Motorola ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 20 को लेकर एक टीजर जारी किया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना दमदार फीचर्स वाला स्मामर्टफोन लॉन्च करने वाली है। Motorola Edge 20 के साथ ही कंपनी भारत में Motorola Edge 20 Fusion को भी लॉन्च करेगी।
वहीं अब ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जारी किए गए पोस्टर में Motorola Edge 20 की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में 17 अगस्त को दस्तक देगा और भारत का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन होगा।
फीचर्स –
Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Motorola Edge 20 स्मार्टफोन भारत का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन की बॉडी 6.99mm स्लिम होगी। खास बात है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसे Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और यूजर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन में यूजर्स को 8GB रैम की सुविधा मिलेगी और फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का जाएगा। जो कि 30X सुपर जूम सपोर्ट के साथ आएगा और यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराएगा। इसके अलावा फोन में 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 8MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया जाएगा। फोन की बैटरी व अन्य फीचर्स की जानकारी के लिए आपको फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।