पंजाब में चाइना मेड हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद, मचा हड़कंप
अमृतसर – पंजाब पुलिस ने अमृतसर में रविवार शाम को रुरल एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED बम और कारतूस बरामद किए हैं। बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था। पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से IED बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। हथियारों का ये जखीरा ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजा गया है।
बरामद 5 हैंड ग्रेनेड, 1009 MM कारतूस और टिफिन बम बैग के जरिये भेजे गए हैं। यह जानकारी पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।पुलिस ने बताया कि IED बम में 2 किलो RDX लगाया गया था। स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था। मैग्नेट लगाकर बम को ऐसा बनाया गया था कि बम की मिसहैंडलिंग करने पर धमाका हो सकता था। फोन के जरिये भी बम को ऑपरेट किया जा सकता था। तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाई वैल्यू टॉरगेट के लिये बम का इस्तेमाल किया जाना था। टिफिन बॉक्स बम के माध्यम से किसी भीड़भाड़ वाली जगह को टॉरगेट करने की तैयारी थी. ये टिफिन बम 2-3 किलो RDX से लैस था और बड़ा नुकसान हो सकता था।
इस साजिश में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस और अन्य खालिस्तान ग्रुपों की इन्वॉलवमेंट से इंकार नहीं किया जा सकता है। पंजाब के सीएम भी निशाने पर हो सकते थे।