x
ओलिंपिकखेल

Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में हारे पहलवान बजरंग पूनिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

टोक्यो – टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ महिला हॉकी टीम ‘ब्रॉन्ज मेडल’ चूक गई।

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा। वह 7 अगस्त को आरओसी के राशिदोव से कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा ” हम स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक (सिल्वर मेडल) विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये देते है। पहली बार, हमने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। ”

भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन को 12 पेनाल्टी कार्नर मिले, जिसमें से तीन को उसने गोल में बदला। भारत को कुल 8 पेनाल्टी कार्नर मिले, जिनमें से दो में गोल हुए। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि ओलंपिक खेलों में ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक का प्लेऑफ मुकाबला इस टीम के साथ उनकी आखिरी जिम्मेदारी थी। साल 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार कांस्य पदक जीता है।

Back to top button