Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy Birthday Kiara Advani, आलीशान घर-लग्जरी कार की मालकिन है कियारा, हर साल कमाती है इतने करोड़

मुंबई : कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई को 29 साल की हो गई हैं और इस छोटी सी उम्र में अभिनेत्री देखते ही देखते बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बनती जा रही हैं। इसी के साथ कियारा आडवाणी की लाइफस्टाइल में भी बदलाव हो रहे हैं और नेटवर्थ बढ़ने के साथ रहन सहन भी आलीशान होता जा रहा है।

मुंबई में साल 1992 में जन्मीं कियारा ने कबीर सिंह, एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और मशीन फिल्मों से शुरुआत की थी। कियारा ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दिशा में कदम बढ़ाया और आज एक्ट्रेस बनने के बाद करोड़ों की कमाई कर रही हैं। जल्द ही शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने जा रहीं कियारा की नेटवर्थ यानी कुल संपत्ति एक अनुमान के मुताबिक 3 मिलियन डॉलर (करीब 23 करोड़ रुपए) है।

हर साल कियारा की नेटवर्थ में 25 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है और वह प्रमोशन और विज्ञापनों से हर महीने करीब 30 से 40 लाख रुपए कमा रही हैं। सोशल मीडिया पर कियारा के लाखों फॉलोवर और यहां भी ब्रांड प्रमोशन के लिए अभिनेत्री को लाखों रुपए मिलते हैं। एक अनुमान के मुताबिक एक विज्ञापन के लिए कियारा को 20 लाख रुपए मिलते हैं और महीने में उनकी कमाई औसतन करीब 30 लाख रुपए होती है। अभिनेत्री सालाना 2-3 करोड़ रुपए कमाती हैं।

कियारा ज्यादातर अपनी मर्सडीज बेंज E220 D में नजर आती हैं, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। यह कार 7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा के पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है। कियारा आडवाणी जिस 51 मंजिला इमारत में उनका अपार्टमेंट है, उसमें एक अपार्टमेंट की कीमत 14 से 15 करोड़ रुपए है।

Back to top button