x
भारत

झारखंड के बाद अब UP में जज पर जानलेवा हमला, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – झारखंड जज हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक जज की कार को टक्कर मारकर जान से मारनें की कोशिश का मामला सामने आया है। जज की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए इनोवा कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर के पॉस्को कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक जज मो. अहमद खान गुरुवार की रात करीब 12 बजे प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे। इसी बीच कौशांबी के कोखराज थाना के चाकवन चौराहे के पास एक तेज रफ्तार इनोवा नें अचानक उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर मारनें के बाद नशे में धुत कार सवार लोगों नें एडीजे से बदसलूकी भी की, हालांकि इस हादसे में एडीजे और उनके गनर और ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। सभी का मेडिकल कराया गया है इसके बाद एडीजे फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद एडीजे ने आरोप लगाया कि ये महज एक हादसा नहीं है बल्कि उन्हें मारनें की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि साल 2020 में उन्होंने बरेली में तैनाती के दौरान एक आरोपी की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी। तभी से उसने परिवार समेत जान से मारनें की धमकी दी थी।

एडीजे के मुताबिक, एक्सीडेंट में उनके ड्राइवर, गनर और उन्हें हल्की चोटें आई हैं। एडीजे की कार में टक्कर मारनें के बाद नशे में धुत इनोवा सवार लोगो पर एडीजे से बदसुलूकी करनें के आरोप लगे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। इनोवा कार सवार मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद अली निवासी शाहजातपुर थाना कोखराज सहित तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button