Big news App
ट्रेंडिंगविश्व

Video – तालिबान ने की मशहूर कॉमेडियन की हत्या, ‘कार में बिठाया…फिर मारे थप्पड़…और आखिर में काट दिया गला’

नई दिल्ली – अफगानिस्तान (Afghanistan) के प्रमुख हिस्सों पर कब्जा जमाने के साथ ही तालिबान (Taliban) ने अपनी क्रूरता दिखानी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले तालिबान ने देश के एक फेमस कॉमेडियन नजर मोहम्मद (Nazar Mohammad) उर्फ खासा जवान (Khasha Zwan) की कंधार प्रांत (Kandhar) में हत्या कर दी थी। अब चरमपंथी संगठन ने हत्या से पहले का एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो जिसमें देखा जा सकता है कि कॉमेडियन को थप्पड़ मारा जा रहा है। युद्धग्रस्त मुल्क में लोगों के चेहरे पर खुशियां बिखेरने वाले नजर मोहम्मद को तालिबानी लड़ाकों ने उनके घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर मौत को घाट उतार दिया। तालिबानी लड़ाके कंधार प्रांत में सरकार के लिए काम करने वाले लोगों को ढूंढ़ने और उनकी हत्या करने के लिए घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं।

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि नजर मोहम्मद की घर से बाहर निकालकर हत्या की गई। उनकी हत्या 23 जुलाई को की गई थी। उसके परिवार के सदस्यों ने हत्या के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने घटना में शामिल होने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन ने पहले कंधार पुलिस में काम किया था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाके कॉमेडियन नजर मोहम्मद को कार में बिठाते हैं। इसमें देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाके हथियारों को लेकर कार में बैठे हुए हैं और कॉमेडियन को थप्पड़ मार रहे हैं। इसके अवाला, वे स्थानीय भाषा में नजर मोहम्मद से कुछ कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तालिबान ने पहले कॉमेडियन को उसके घर से पकड़ा और फिर उसे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस के रूप में काम करने वाले कॉमेडियन को गला कटे हुए जमीन पर पड़ा पाया गया।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close