x
भारत

बड़ा हादसा : सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

बाराबंकी – यूपी के बाराबंकी में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल सड़क किनारे खड़ी एक खराब डबल डेकर बस को एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 18 यात्रियों की ददर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रेलर लखनऊ की तरफ से आ रहा था। खराब खड़ी बस में उसकी भिड़ंत से अंदर मौजूद लोगों के साथ ही बाहर सो रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए।

सभी को इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह दर्दनाक हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मौजूद कल्याणी नदी के पुल पर हुआ। खबर के मुताबिक, एक खराब बस वहां पर खड़ी हुई थी। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से अंदर मौजूद और बाहर सो रहे लोग उसका शिकार हो गए।

इस भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। कुल 18 यात्रियों की मौत अब तक हो चुकी है। ,बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं. पुलिस को जब इस हादसे की खबर मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्राइवेट डबल डेकर बस थी। वह हरियाणा से बिहार जा रही थी। तभी कल्याणी नदी के पास एक्सेल टूटने की वजह से बस अचानक खराब हो गई थी। डबल डेकर बस अंबाला से दरभंगा जा रही थी। अंबाला में ही एक दूसरी बस के यात्रियों को भी इस बस में बैठा दिया गया था। हादसे के समय बस में करीब 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस का इक्सेल टूटने से पहले ये पंचर भी हो गई थी।

इसी वजह से कई यात्री बस के आस पास लेट गए थे। इसी समय लखनऊ से आ रहे ट्रेलर ने बस में जोर दार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाहर और अंदर मौजूद यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Back to top button