x
ट्रेंडिंग

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पुस्तक ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ जल्द होगी प्रकट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द ही अपने जीवन के अनुभवों पर एक किताब ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ लिखकर साहित्य जगत में कदम रखने जा रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Rakeysh Omprakash Mehra (@rakeyshommehra)

आपको बता दे की पुस्तक की खूबी यह है कि स्कैन किए जाने पर इसमें मौजूद क्यूआर कोड पाठक के अनुभव को बढ़ाएंगे और उन्हें उस एपिसोड के एक गीत या एक दृश्य में ले जाएंगे जिसके बारे में लिखा गया है। इस प्रकार की दृश्य पुस्तक पहली बार पेश की जाएगी जो लिखित और दृश्य दुनिया में एक मिसाल बनेगी।

किताब की प्रस्तावना संगीतकार और गायक ए.आर. रहमान। पुस्तक का आफ्टरवर्ड मिस्टर परफेक्शनिस्ट और अभिनेता आमिर खान द्वारा दिया गया है। किताब के कवर का खुलासा उनकी दिल्ली-6 और भाग मिल्खा भाग की नायिका सोनम कपूर ने किया था। पुस्तक में कई कथाकार है।

पुस्तक रीता राममूर्ति गुप्ता द्वारा सह-लेखक है और वहीदा रहमान, एआर रहमान, मनोज वाजपेयी, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रवीना टंडन, रोनी स्क्रूवाला, अतुल कुलकर्णी, आर माधवन जैसी हस्तिया शामिल है। प्री-बुकिंग 20 जुलाई से शुरू होगी और 27 जुलाई से पूरे भारत में लोगों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

Back to top button