x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुश्किल में फंसते ही जा रहे राज कुंद्रा! ऑफिस पर छापा, पॉर्न वीडियोज और हार्ड डिस्क जब्त, मिली आपत्तिजनक चीज़ें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम को राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर्स की हार्ड डिस्क को जब्त किया और सर्वर को सीज कर दिया। पुलिस को छापेमारी के दौरान पॉर्न वीडियोज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

राज कुंद्रा की कंपनी विआन इंडस्ट्रीज का रजिस्ट्रेशन Retail Trade, Except Of Motor Vehicles And Motorcycles, Repair Of Personal And Household Goods के तौर पर हुई थी। विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कुल 10 एक्टिव डायरेक्टर हैं, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का भी नाम है। सबसे चौंकाने वाली बात है कि उमेश कामत भी विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डायरेक्टर था। कंपनी की डिटेल के मुताबिक जब उमेश कामत पर इस साल फरवरी में मामला दर्ज हुआ, तब उसे कंपनी के‌ डायरेक्टर पद से रिजाइन दिलाकर अलग किया गया।

बता दें कि उमेश कामत ब्रिटेन की केनरिन प्रोडक्शन हाउस का भारत में रिप्रजेन्टेटिव था, जिसके जरिए अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर पॉर्न वीडियोज अपलोड किए जाते थे। राज कुंद्रा ने कोर्ट में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे।

Back to top button