नई दिल्ली – समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की जेल में फिर तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 88 पर पहुंच गया है, जिसके बाद डॉक्टर्स उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी में हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खान को लखनऊ ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आज फिर परेशानी बढ़ने पर डॉक्टरों की टीम सीतापुर जेल पहुंची। आजम खान 13 जुलाई को कोविड से ठीक होकर सीतापुर जेल आए थे।
रामपुर के सांसद व सपा नेता आजम खां 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में कई मामलों में निरुद्ध हैं। 30 अप्रैल 2021 को कोरोना की दूसरी लहर में जेल प्रशासन ने सैंपल लेकर कई बंदियों की जांच कराई थी। एक मई को आई रिपोर्ट में आजम समेत 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कई दिनों तक आजम खां का जेल में ही डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर 9 मई को लखनऊ भेजा गया था, जहां पर उनका इलाज मेदांता में चल रहा था। करीब 64 दिन तक चले इलाज के बाद 13 जुलाई को ही मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत में सुधार होने और स्वास्थ्य बेहतर होने की बात कहते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। 13 जुलाई को लखनऊ से लाकर उन्हें सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था।
पिछले 5 दिनों से आजम अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ जेल में थे। इस बीच सोमवार को एक बार फिर से आजम की हालत बिगड़ गई। बताते हैं कि आजम का ऑक्सीजन लेवल 90 तक आ गया। इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।