मुंबई – फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ आज ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। ऐसे में एक्टर के फैंस जहां फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं, वहीं मेकर्स के लिए बुरी खबर आ रही है। फिल्म के रिलीज होते ही कई अवैध साईट ने इसे लीक कर दिया है। ये फिल्म कई वेबसाइट पर डाउनलोड की जा रही है।
इस फिल्म में फरहान एक बार फिर से खिलाड़ी की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनका रोल बेहद खास होगा। वह डोंगरी के एक ऐसे गुंडे का रोल निभाएंगे जो एक राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर बनने का सफर तय करता है। कुछ समय पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसमें फरहान रिंग के अंदर नजर आए थे।
Movierulz, Downloadhub, Tamilgun, HDmoviearea, Mp4moviez, Moviezwap और अन्य पायरेटेड साइट्स ने यह फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी है। इस साइट्स पर जाकर फिल्म को डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि, पायरेटेड साइट्स से मूवी डाउनलोड करना दर्शकों को भारी पड़ सकता है। बता दें कि तूफान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें फरहान अख्तर नेशनल लेवल बॉक्सर के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं।