x
भारत

बड़ी खबर : रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरे 40 लोग, कइयों की मौत, 11 अभी भी लापता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

भोपाल – मध्य प्रदेश के विदिशा में एक आठ साल की बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के दौरान करीब 40 लोग कुएं में गिर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 11 लोग अब भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 16 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। गुरुवार देर रात पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड़ कुएं के आस पास जमा हो गई थी।

लोगों की भीड़ की वजह से दबाव काफी बढ़ गया था और कुएं भी बाउंड्री टूट गई, जिसके बाद 40 लोग करीब 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों को बचा लिया गया है। जबकि 13 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह भी सीधी नजर रखे हुए हैं। साथ ही इस हादसे की हाई लेवल जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार देर शाम एक बच्ची खेलते समय कुएं में गिर गई थी। उसे बचाने लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। लोगों को बाहर निकालने का काम अब भी जारी है।

Back to top button