x
विश्व

Pakistan में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत से भड़का चीन, बोले- एक्शन लें इमरान खान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कराची – पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में बुधवार को एक बस को निशाना बनाकर जबरदस्त धमाका किया गया। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में नौ चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी जवान भी शामिल हैं। इस बम धमाके के बाद चीन ने अपने दोस्त पाकिस्‍तान को जमकर लताड़ लगाई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजिआन ने कहा कि इस हमले से चीन सदमे हैं और घटना की कड़ी निंदा करता है।

चीनी प्रवक्‍ता ने इमरान सरकार से इस पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की है। चीन ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में ये भी कहा है कि ईमानदारी के साथ चीन के नागरिकों और प्रोजेक्‍ट की रक्षा की जाए। हमला सुबह 7:30 बजे हुआ। बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे। अचानक बस में ब्लास्ट हुआ। बम कहां रखा गया था और कितनी डेंसिटी का था. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

पाकिस्‍तान ने पहले इस घटना को एक हादसा बताकर छिपाने का प्रयास किया, लेकिन चीनी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बम हमला था। इसके बाद इमरान खान के संसदीय सलाहकार बाबर अवान ने भी बम धमाके की पुष्टि की।

Back to top button