x
भारत

7th Pay Commission : करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, अब 28 फीसदी मिलेगा DA


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – करीब डेढ साल से भी ज्यादा समय से अपनी बढ़े हुए डीए और बकाये का इंतजार कर रहे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के सरकार ने बड़ी राहत दी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पिछले 1 साल में 3 बार से बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया है। 1 जुलाई से नार्मल महंगाई भत्ता यानी मिलेगा. यानी केंद्रीय कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता अबतक 17 प्रतिशत मिलता था वो अब 11 प्रतिशत बढ़कर सीधे 28 प्रतिशत मिलेगा।

केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते की कुल तीन किस्तों का भुगतान होना है। नेशनल काउसिंल ऑफ जेसीएम के मुताबिक, सितंबर की सैलरी में पिछली तीन किस्त और जून 2021 का पैसा भी आएगा। यही नहीं, इन किस्तों के अलावा कर्मियों को जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों का प्रोमोशन होना भी बाकी है। कर्मचारी अपना सेल्फ असेसमेंट भर चुके हैं। अब ऑफिसर रिव्यू होना बाकी है। इसके बाद प्रोमोशन की फाइल आगे बढ़ेगी। प्रोमोशन होने के साथ केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में भी बढोतरी होगी। दिसंबर तक अप्रेजल का असेसमेंट पूरा होना है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होनी है।

Back to top button