x
विश्व

Nepal : शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

काठमांडू – नेपाल में जारी सियासी उठापठक के बीच शेर बहादुर देउबा मंगलवार को पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा की नियुक्ति पर सर्वोच्च अदालत ने मुहर लगाई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह पांचवीं बार है, जब देउबा (74) ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है।

उनकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप है। सर्वोच्च अदालत ने के पी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उनके दावे पर मुहर लगाई थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को उनकी नियुक्ति के बारे में सूचित किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शपथ ग्रहण कब होगा क्योंकि इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

इससे पहले देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक- नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा।

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर ओली का दावा असंवैधानिक है।

Back to top button