Close
टेक्नोलॉजी

Infinix इसी महीने लॉन्च करेगी X1 सीरीज के तहत 40-इंच स्मार्ट टीवी

मुंबई – दो स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के बाद Infinix जुलाई में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की पूरी तरह से तैयार है। हॉन्ग कॉन्ग की स्मार्टफोन प्रॉडक्शन कंपनी इस महीने के अंत तक भारत में 40-इंच स्क्रीन साइज स्मार्ट टीवी लॉन्च करने का प्लान बना रही है। अपकमिंग स्मार्ट टेलीविजन इसकी X1 स्मार्ट सीरीज के तहत होगा।

Mi 4A हॉरिजॉन एडिशन 100 सेमी (40 इंच) की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि iFFALCON by TCL 100.3 सेमी (40 इंच) Google असिस्टेंट सर्च और डॉल्बी ऑडियो के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं Infinix smart TV फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे। 40-इंच स्क्रीन साइज के अलावा, कंपनी जल्द ही Mediatek प्रोसेसर पर 50-इंच की स्क्रीन जोड़ने की भी योजना बना रही है।

कंपनी के सीईओ अनीश कपूर ने पहले गिज़बॉट को बताया था, “हम दो नए स्क्रीन साइज जोड़ने का प्लान बना रहे हैं, जहां 40-इंच जुलाई या अगस्त में उपलब्ध होगा, जबकि 55-इंच इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।” उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपये से अधिक होगी।

Back to top button