कोरोना के बीच अब जीका वायरस का खतरा, मुंबई-दिल्ली समेत कई शहरों में अलर्ट

मुंबई – देश में कोरोना के बीच एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। इस वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में अलर्ट की स्थिति बन गई है। खतरे को देखते हुए दिल्ली से विशेषज्ञों के दल को रवाना करना पड़ा है। अभी तक केरल में इस वायरस की चपेट में करीब 18 लोग आ चुके हैं। केरल के दौरे पर गई दिल्ली एम्स की टीम के जीका वायरस को लेकर देश के दूसरे राज्यों को भी सावधान किया है।
इस चेतावनी के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों को अलर्ट पर कर दिया गया है। केरल के पड़ोसी राज्यों को भी इसे लेकर अलर्ट किया गया है। मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के पहले मामले की पुष्टि केरल में गुरुवार को हुई थी। लेकिन, 48 घंटों के भीतर ही वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिसने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।
बता दें कि जीका का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया था लेकिन शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने 13 और मामलों की पुष्टि की है। मतलब ये कि 48 घंटे के भीतर ही जीका वायरस से पीड़ित 14 मरीजों की पहचान हो चुकी है।
जीका वायरस की पहचान –
बुखार और शरीर पर लाल चकत्ते होना, दानें और आंखों का लाल होना, मांसपेशियों और जोड़ों और सिर में दर्द होना।