Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम’ कमेंट पर भड़कीं Kavita Kaushik, बोलीं- बुड्ढा तो आपका बाप भी होगी…

मुंबई – बिग बॉस-14 फेम और पॉपुलर टीवी स्टार कविता कौशिक सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। कविता कौशिक ने शुक्रवार शाम ट्विटर पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद उनकी उम्र का मजाक उड़ने लगा। ट्रोल्स ने जब कविता की खिंचाई की तो एक्ट्रेस भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने करारा जवाब दिया।

एक्ट्रेस कविता कौशिक का ट्रोल्स के निशाने पर आना कोई नई बात नहीं है। उनकी नई तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम(हंसते हुए इमोजी)।’ इस पर बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने जवाब दिया, ‘भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई है। मेकअप भी नहीं किया, थोड़ा लिपबाम है बस। और बुड्ढा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी तो क्या करे? इस देश में उमर बढ़ना पाप है क्या? ये तालीम दोगे इस डीपी की बच्ची को कि- बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है?’

Back to top button