x
खेल

Team India के ये 4 दिग्गज बन सकते है कोच? क्या होगा Ravi Shastri का


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हो रही है। रवि शास्त्री के कोच रहते भारत लगातार पांचवीं बार ICC टूर्नामेंट जीतने से चूक गया। शास्त्री का कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।

अगर बतौर कोच रवि शास्त्री का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो टीम इंडिया को नया कोच मिलना तय है। ऐसे में रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के कोच बनने के 4 बड़े दावेदार हैं।

टॉम मूडी – टॉम मूडी मौजूदा समय में IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं। टॉम मूडी ने साल 2017 में टीम इंडिया के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था। टॉम मूडी ने कोच के सेलेक्शन प्रोसेस में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन विराट कोहली की पसंद का ख्याल रखते हुए शास्त्री को कोच बनाया गया। टॉम मूडी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बड़े दावेदार हैं।

राहुल द्रविड़ – रवि शास्त्री का विकल्प तैयार करना BCCI ने अभी से ही शुरू कर दिया। BCCI ने राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। रवि शास्त्री इस साल नवंबर में अगर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जिता पाए तो राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है।

वीरेंद्र सहवाग – अपनी निडर बल्लेबाजी की तरह ही बेखौफ अंदाज के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी कोच बनने के दावेदार हैं। सहवाग पहले भी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन कर चुके हैं। हालांकि वीरेंद्र सहवाग के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।

माइक हेसन – न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कामयाब कोच रहे हैं। माइक हेसन की कोचिंग में न्यूजीलैंड की टीम ने 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। माइक हेसन 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड के कोच रहे थे। मौजूदा समय में माइक हेसन IPL में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस हैं।

Back to top button