मुंबई – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनायीं है। इस बीच पिछले काफी दिनों से एक्टर का नाम कैटरीना कैफ के साथ जुड़ रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कैटरीना को सरेआम प्रपोज करते हुए नजर आए थे। दरअसल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों की साथ में पार्टी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो जाते हैं।
लेकिन, दोनों में से किसी ने अभी तक इस रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। ऐसे में हाल ही में विक्की और कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शादी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है वीडियो में –
वायरल वीडियो में विक्की स्टेज पर कैटरीना कैफ से कहते दिख रहे हैं कि ‘आप अच्छा सा विक्की कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं?’ इस सवाल पर कैटरीना शर्माते हुए हंसने लगती हैं। वहीं, दर्शकों के बीच बैठे सलमान भी दोनों की बातों पर हंसने लगते हैं।