x
भारत

NIA ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाका मामले में एनआईए ने दरभंगा से लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह एनआईए ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नासिर खान उर्फ नासिर मलिक है और वर्तमान में दोनों हेदराबाद के नैप्पाली में रहते हैं। जबकि मूल रूप से दोनों उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को सक्षम न्यायालय से ट्रांजिट प्राप्त करने के बाद पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत से समक्ष पेश किया जा रहा है। दोनों से पूछताछ जारी है।

बता दें कि 17 जून को दरभंगा जंक्शन सिकन्दराबाद से आये एक पार्सल के बंडल में ब्लास्ट हो गया था। यह धमाका कपड़े की एक गांठ में रखी एक शीशी में हुआ था। यह पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक हुआ था जिसे दरभंगा में मो. सुफियान नाम के व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी। जब इस धमाके की फॉरेंसिक जांच कराई गई तो सामने आया कि यह एक केमिकल बम था। इस मामले के तार पाकिस्तान से भी जोड़े गए थे। वहीं पुलिस ने कहा था कि यह पार्सल जिस सुफियान नाम के व्यक्ति को भेजा गया था यह शख्स फर्जी है, क्योंकि इसके साथ दिया गया नंबर बिहार और हैदराबाद में किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं मिला है। पुलिस ने कहा था कि दिया गया नंबर उत्तर प्रदेश के शामली का है।

Back to top button