x
भारतराजनीति

Maharashtra के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED का छापा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है। 100 करोड़ वसूली के मामले में ईडी की मुंबई यूनिट ने अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा। अनिल देशमुख कल शाम को ही मुंबई से नागपुर गए थे। बॉम्बे हाईकोर्ट में अनिल देशमुख की अपील, जिसमें उन्होंने सीबीआई द्वारा दायर की गई एफआईआर रद्द करने की मांग की है उस पर आज फैसला आ सकता है।

ईडी ने कल अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले में डीसीपी राजू भुजबल के बयान दर्ज किए थे। पूर्व मुंबई पुलीस कमिश्नर परंबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड रुपए पुलिस विभाग द्वारा उगाही करवाने का आरोप लगाया था। इसकी जांच CBI भी कर रही है और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है।

ईडी की इस रेड पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार, सीबीआई और ईडी को राजनीति के तहत इस्तेमाल कर रही है। जहां देश को नुकसान है, वहां जांच एजेंसियों को लगाया जाए। लेकिन, यहां देखने को मिल रहा है कि राजनीति के तहत ये हो रहा है। कल भी बीजेपी ने अजित पवार और अनिल परब पर कारवाई की बात की। क्या ये एजेंसियां आपकी कार्यकता है या आपके सेल के अधिकारी है।

वहीं दूसरी और मंगलवार को सीबीआई मामले में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई थी। सीबीआई ने शिकायत की थी कि पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ जांच में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि सीबीआई कोर्ट के आदेश से बाहर जाकर जांच कर रही है।

Back to top button