लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर पाकिस्तानी सेना ने कराए ब्लास्ट?

कराची – पाकिस्तान स्थित लाहौर के जौहर टाउन स्थित अकबर चौक में हाफिज सईद के घर के बाहर हाल ही में धमाका हुआ था। अब दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की मिलिट्री ने के इस ब्लास्ट से तार जुड़े हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ताशकीर-ए-जबल नाम से एक ऑपेरशन मई के आखिरी हफ्ते में शुरू किया गया था। ऑपेरशन को माउंटेन वारफेयर की प्रैक्टिस के लिए मेगा मिलिट्री एक्सरसाइज की आड़ में लांच किया गया था।
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की भनक लगते ही इंडियन आर्मी ने काउंटर के लिए पुंछ में माउंटेन वारफेयर में कुशल जवानों को तैनात कर दिया। 26 मई से 10 जून के बीच पुंछ सेक्टर में सरहद पार रावला कोट, टोली पीर इलाके में पाक आर्मी ने कथित मेगा मिलिट्री एक्सरसाइज की। सूत्रों का दावा है कि पाक आर्मी का ऑपरेशन ताशकीर-ए-जबल अभी भी जारी है। ये ऑपेरशन अब एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर के आस-पास के पाकिस्तानी इलाकों से चल रहा है। पाक सेना आतंकियों को जम्मू कश्मीर घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है। दरअसल एलओसी पर भारतीय सेना और इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF की मुस्तैदी की वजह से सरहद पार से जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। साथ ही घाटी में हालात लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. ऐसे में पाक आर्मी और ISI बौखला गयी है।
हाफिज सईद के घर के बाहर बुधवार को हुए धमाके के पीछे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और पाक आर्मी के अफसरों के बीच चल रही तना तनी को माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सईद के घर के बाहर हुए ब्लास्ट के पीछे की वजह हाल में सेना और आतंकियों के बीच हुई तीखी बहस थी।