x
ट्रेंडिंग

आप जीवनसाथी की तलाश कर रहे है ट्राई कीजिए स्प्रेडशीट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ज्यादातर शादियां अरेंज्ड मैरेज के रूप में होती हैं। प्यार की जगह, लड़के-लड़की के गुण और कम्पैटबिलिटी मैच कराकर शादी करा दी जाती है। लेकिन क्या आप अपने पार्टनर के साथ बिताए गए वक्त के अनुभव से वो अच्छा जीवनसाथी है ये मान लेना गलत नहीं होंगा।

इसलिए आप पहले अलग-अलग लोगों को परखिये। आप बिलकुल समझ नहीं पाएंगे कि आपके लिए इनमें से कौन बेहतर है ? अब तक आपने जितने भी लोगो को डेट किया, सब अलग लगे। सब अपने-अपने ढंग के। इस बात के निराकरण के लिए आप एक स्प्रेडशीट बनाये।

कौन सा पार्टनर आपके लिए सही लाइफ पार्टनर साबित होंगा। उस में कौन-कौन से गुण होने चाहिए, इसे वह अपने ऑब्जेक्टिव नजरिये से जांचना-परखना चाहते हैं। सही लाइफ पार्टनर के लिए कई खूबियों से जुड़ीं कैटिगरी बनाये जैसे सेक्स, सेंस ऑफ ह्यूमर से लेकर शरीर के वजन आदि। काफी सोच-विचार के बाद आप स्टैटिस्टिक्स अप्लाई कीजिए। इसके लिए पहले उन्हें शॉर्टलिस्ट करेंगे, जिनमें आइडियल लाइफ पार्टनर होने की एक से ज्यादा खूबियां हैं। अधिकतम कितने गुणों वाली आइडियल लाइफ पार्टनर पा सकते हैं।

‘सेक्रेटरी प्रॉब्लम’ नाम के एक इक्वेशन की मदद लीजिये। इस इक्वेशन का असल मकसद है, यह पता लगाना कि कितने लोग लाइफ पार्टनर के कैंडिडेट हो सकते हैं। सुनकर पागलपन लग रहा है ना? पर जरा सोचिए, अगर स्टैटिस्टिकल बिजनेस के रास्ते जटिल से जटिल समस्याएं हल हो जाती हैं, तो आइडियल लाइफ पार्टनर चुनने की समस्या हल क्यों नहीं होगी? स्प्रेडशीट के रिजल्ट केवल रिलेशनशिप की कम्पैटबिलिटी दिखाते हैं। ये तरीका पूरी तरह दुरुस्त है पर उन्हें लगता है कि सही साथी का चुनाव दिल के बजाय दिमाग से करना बेहतर है। दिल को उलझनों में डालने से अच्छा है उनका मैथेमेटिकल तरीका।

Back to top button