भारत
UP में अब जबरन धर्म बदलवाने वालों पर लगेगा NSA, जब्त की जाएगी प्रॉपर्टी
लखनऊ – दिल्ली-यूपी समेत कई जगहों पर करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों का जबरन धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद योगी सरकार अब सख्त हो गई है। सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेते हुए जांच एजेंसियों को मामले की पूरी तह तक जाने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने जांच एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो लोग भी जबरन धर्मांतरण के मामले में संलिप्त हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
जबरन धर्म बदलवाने वाले लोगों पर NSA लगाने का भी निर्देश सीएम योगी की तरफ से दिया गया है। अब जबरन धर्मांतरण कराने वालों की प्रॉपर्टी भी यूपी सरकार जब्त करेगी। योगी सरकार इस मामले पर काफी सख्ती दिखा रही है। जबरन धर्म बदलवाने को लेकर यूपी में पहले से ही सख्त कानून लागू है।