Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगबिजनेस

31 साल के इस युवक ने पुरानी कार को बना दिया लेम्बोर्गिनी, देखते रह गए लोग

नई दिल्ली – असम के 31 साल के एक युवक ने अपनी पुरानी कार को लेम्बोर्गिनी बना गया। युवक का टेलेंड देख हर कोई हैरान है। युवक ने पुरानी कार को रिपेयर किया और उसे करोड़ों की कार में बदल दिया। इस कारनामे को कर दिखाने वाले युवक का नाम नुरुल हक है। ये युवक असम के करीमगंज जिले के भांगा इलाके का रहना वाला है।

पेशे से नुरुल हक मोटर मैकेनिक है। जिसका हमेशा से सपना था कि उसके पास महंगी कार हो। लेकिन, पैसों की कमी की वजह से उसकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही थी। तभी इस युवक ने लॉकडाउन के दौरान अपने सपने को साकार करने की सोची और सोशल मीडिया पर कार को मॉडीफाई करने का तरीका देखा। लॉकडाउन में नुरुल हक ने अपनी पुरानी मारुति स्विफ्ट कार को मॉडीफाई करना शुरू किया जिसमें उसे 8 महीने का वक्त लगा। अब नुरुन हक की स्विफ्ट कार पूरी तरह से इटैलियन लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार में मॉडीफाई हो गई है जिसकी कीमत अब करोड़ों रुपये है। इस कार को पूरी तरह मॉडीफाई करने में करीब 6 लाख रुपये का खर्चा आया है।

Back to top button