लखनऊ – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में पक्ष-विपक्ष में वार शुरू हो चुका है। सोमवार को भाजपा के सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। भाजपा को सत्ता से उखाड़ बाहर फेंकने का सपना देख रही सपा पर हमला बोलते संगीत सोम ने कहा समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अगर 22 सीटें भी जीत गई तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
सरधना विधायक संगीत सोम रविवार को ये बात मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान के साथ एक शिलान्यास कार्यक्रम में कही। नेता ने कहा “आरी से कटवाने की बात कर रहे हो, आप की औकात नहीं है। आप अभी ट्विटर पर ही ट्वीट कर रहे हो”। संगीत सोम ने यूपी पूर्व सीएम अलिलेश यादव को लेकर कहा आप तो पिछले पांच साल में कभी लखनऊ से निकले नहीं हो। वहीं भाजपा के नेता और मंत्री विधायक कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां दिए है लेकिन महामारी के डर से सपा कार्यकर्ता कहीं बाहर नहीं निकला।
विधायक संगीत सोम ने ये तक कह डाला कि आने वाले 25 सालों तक यूपी में आने का सपना भी मत देखो 25 सालों के लिए सो जाओ। यूपी की जनता अगले 25 सालों तक सपा को नही देखना चाहती,सपा ने जो 5 साल के कार्यकाल में काम किया हैं, जनता को सब पता है। विधायक ने पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव पर ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने ही हिंदु और मुसलमान दोनों को कटवाया और मुझे और सांसद संजीव बालियान को जेल भेजने की तैयारी की थी।
बता दे सपा 2022 के यूपी विधासभा चुनाव में 300 सीटे जीतने का दावा कर रही है। इसके लिए अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ महागठबंधन करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।