Close
भारत

दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियां पहुंची

नई दिल्ली – दिल्ली के एम्स में बुधवार देर रात 9वीं मंजिल पर आग लग गई। राहत की बात यह रही कि फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद इस आग को बुझा दिया है। इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने या फिर घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी उस जगह को कोविड सैम्पलिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

जानकारी के मुताबिक, ये आग एम्स के कन्वर्शन ब्लॉक में लगी थी। आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां आग लगी थी उस ब्लॉक में मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है। 9वीं मंजिल पर सिर्फ लैब होते हैं। घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया।

Back to top button