x
भारत

पुणे में तैयार हुआ कोरोना से बचने का अनोखा मास्क, जानें क्या है खासियत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पुणे – कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग और बार-बार हाथ धोना सबसे महत्पूर्ण है। इस बीच पुणे स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी ने एक अनोखा मास्क तैयार किया है। इस मास्क की खासियत यह है कि इसके संपर्क में आते ही कोरोना वायरस कमज़ोर पड़ जाता हैं। इस मास्क को बनाने में एक खास तरह के लेप का इस्तेमाल हुआ है।

थ्रीडी प्रिंटिंग और दवाइयों के घोल का इस्तेमाल करते हुए इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसके संपर्क में आकर कोरोना वायरस की बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती हैं। इससे वायरस इनैक्टिवेट यानी निष्क्रिय हो जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। इस खास मास्क के बारे में बताते हुए डीएसटी ने कहा कि यह खास तरह का मास्क थ्रिंक टेक्नॉलोजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक स्टार्ट-अप कंपनी द्वारा तैयार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इन मास्क पर विषाणु रोधक एजेंट का लेप होता है। यह लेप थ्री डी प्रिंटिंग और अलग-अलग दवाओं को मिलाकर बना होता है। यह संपर्क में आने वाले वायरल पार्टिकल्स यानी विषाणुओं को कमज़ोर करके मार देता है। इसीलिए ये एजेंट विषाणुनाशक कहलाते हैं। लेप में इस्तेमाल में लाई गई चीज़ सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित घोल है। इसका इस्तेमाल साबुन में होता है। जब वायरस इस लेप के संपर्क में आता है तो उसकी बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती है।

Back to top button