x
खेल

French Open 2021 : नोवाक जोकोविच बने चैंपियन, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को मात दे खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने यह मैच 6-7 (6-8), 2-6,6-3,6-2,6-4 से अपने नाम किया। जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज और क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल को मात दे फाइनल में जगह बनाई थी।

सितसिपास ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल का टिकट कटाया था। यह जोकोविच के करियर का दूसरा फ्रेंच ओपन और करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। जोकोविच, सितसिपास को मात देते ही 52 वर्षों में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने हर ग्रैंड स्लैम का सिंगल्स खिताब दो बार जीता है. वह रॉय एमरसन और रॉड लेवर के अलावा केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम को दो-दो बार जीता है। 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल और फेडरर भी अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। 1969 में लेवर ने चारों ग्रैंड स्लैम एक से ज्यादा बार जीतने का कारनामा किया था।

जोकोविच ने पहले सेट में ग्रीस के युवा खिलाड़ी को अच्छी टक्कर दी लेकिन 6-7 (6-8) से सेट हार गए। इस जीत से सितसिपास को आत्मविश्वास मिला और वह दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम करने में सफल रहे। महान खिलाड़ियों में गिन जाने वाले जोकोविच ने हार नहीं मानी और वापसी की। तीसरे सेट की शुरुआत में स्कोर 1-1 था लेकिन फिर जोकोविच ने 4-1 कर लिया और फिर 6-3 से सेट अपने नाम कर मुकाबला चौथे सेट में पहुंचा दिया।

खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि उनके लिए तीन दिन मुश्किल रहे। उन्होंने कहा- यह शानदार माहौल है। मैं अपने कोच, फिजियो का शुक्रिया कहना चाहता हूं और उन सभी का भी जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button