Close
बिजनेस

bank of baroda : बैंक ने घटाई ब्याज दर, एमसीएलआर में हुई 0.05 फीसदी की कटौती

नई दिल्ली – बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने ग्रहकों के लिए ब्याज दर घटा दिए है। बैंक ने एमसीएलआर यानी फंड्स की मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर 0.05 फीसदी घटा दी है। जिसके बाद अब एमसीएलआर घटने से नए ग्राहकों को सस्ता लोन मिल सकेगा। बीओबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एमसीएलआर में कटौती विभिन्न अवधि की दरों पर की गई है।

नई दरें 12 जून, 2021 से प्रभाव में आएंगी। एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को संशोधित कर 7.35 फीसदी कर दिया गया है। छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिए भी एमसीएलआर 0.05 फीसदी घटाकर क्रमश: 7.20 फीसदी और 7.10 फीसदी कर दिया गया है।

Back to top button