x
खेल

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, शिखर धवन बने कप्तान, यह खिलाड़ी चुने गए उपकप्तान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस ऐलान का सबसे ज्यादा इंतजार था, वो अब हो ही गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई के महीने में होने वाले श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ सीनियर, कुछ युवा और कई नए चेहरों से भरी इस टीम की कमान दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में दी गई है। वहीं भुवनेश्वर कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जिनमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम को भी पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। वहीं मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच होंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया – शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट गेंदबाज – इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।

इस दौरे में टीम इंडिया मेजबान देश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे मैचों की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जबकि टी20 सीरीज 21 जुलाई से शुरू होगी। वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं टी20 मैच 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए सभी मैचों का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाएगा।

Back to top button