x
कोरोनाभारत

corona : बच्चों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी, ना दी जाए रेमडेसिविर, ना ही स्टेरॉयड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड़ती दिख रही है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा। पिछले 24 घंटे में 92 हजार 719 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 2 हजार 222 लोगों की जान चली गई। वहीं, 1 लाख 62 हजार 280 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे।

इस बीच केंद्र सरकार ने अब कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में साफ कहा गया कि संक्रमित बच्चों को एंटी वायरल रेमडेसिविर नहीं दी जाए। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि बच्चों को स्टेरॉयड देने से बचा जाए। इस गाइडलाइन में बच्चों की शारीरिक क्षमता को देखने के लिए 6 मिनट का वॉक टेस्ट लेने की सलाह दी गई है।

बता दें, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की संभावना जताई गई है। मंत्रालय ने साफ कहा कि ज्यादा गंभीर मरीजों को ही स्टेरॉयड दी जाए। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बच्चों की उंगली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा कर उनसे 6 मिनट तक लगातार टहलने को कहा जाए। अगर इस दौरान उनका सेचुरेशन 94 से कम पाया जाता है तो उनमें सांस लेने में तकलीफ देखी जा सकती है। इस आधार पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती किए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, मंत्रालय ने ये भी कहा कि जिन बच्चों को अस्थमा है उन्हें इस टेस्ट की सलाह नहीं दी जाती।

Back to top button