Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

शिल्पा शेट्टी की बहन को हुई गंभीर बीमारी ,शमिता शेट्टी को करवानी पड़ी सर्जरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बिग बॉस 15 और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम वीडियो से फैंस को चौंका दिया. दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि वह एंडोमेट्रियोसिस नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुई हैं और उनको सर्जरी भी करानी पड़ी है. इस खबर से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उन्हें जल्द रिकवर करने होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग जानना चाहते हैं कि यह बीमारी है क्या.

शमिता शेट्टी को हई ये गंभीर बीमारी

View this post on Instagram

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official)

शमिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एंडोमेट्रियोसिस के बारे में बताती दिख रही हैं. क्लिप को एक्ट्रेस की बहन शिल्पा शेट्टी ने बनाया है. जबकि शमिता अस्पताल के बिस्तर पर दिख रही हैं. शिल्पा कहती हैं, “क्या व्यू है वाह… क्या हुआ है.” इस पर शमिता जवाब में कहती हैं, “मुझे एंडोमेट्रियोसिस है, मुझे तो पता भी नहीं था कि यह क्या होता है. कृपया सभी महिलाएं गूगल पर एंडोमेट्रियोसिस के बारे में जरूर सर्च करें. आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर यह समस्या क्या है.” वहीं शिल्पा पूछती हैं, ”आखिर क्यों सभी महिलाओं को इस बारे में क्यों पता होना चाहिए?” जिस पर शमिता कहती हैं, ”क्योंकि इसके होने का पता भी नहीं चलता है और यह काफी पेनफुल है. यह अनकंफर्टेबल है.”

सोशल मीडिया पर दी बीमारी की जानकारी

एक्ट्रेस ने अस्पताल से वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने हर महिला को जागरूक करने की कोशिश की है। वीडिया शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘क्या आप जानते हैं कि लगभग 40% महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं। मैं अपने दोनों डॉक्टर्स, डॉ. नीता वार्टी और जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुकीं जब तक उन्हें मेरे दर्द का मूल कारण पता नहीं चल गया। अब जबकि मेरी यह बीमारी सर्जरी के जरिए हटा दी गई है तो मैं जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं।’

इस बीमारी से कई महिलाएं अंजान हैं

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसा चिकित्सकीय बीमारी है, जिसमें यूट्रस के अंदर पाए जाने वाले टिश्यू एंडोमेट्रियोसिस टिश्यू की तरह ही बढ़ते हैं और ये टिश्यू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं. जिससे ज्यादा पीरियड होने के साथ-साथ फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इस बीमारी से कई महिलाएं अंजान होती हैं, जिसके चलते शमिता शेट्टी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सुमोना चक्रवर्ती, श्रुति हसन, सेलिना जेटली भी इस दर्द को सहन कर चुकी हैं

कुछ साल पहले, ‘द कपिल शर्मा’ शो की सुमोना चक्रवर्ती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं। साल 2021 में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में डिटेल में बात की थी।एक्ट्रेस सेलिना जेटली भी इस बीमारी से जूझ चुकी हैं। कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने जून 2022 में अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में खुलासा किया।

क्या होता है एंडोमेट्रिओसिस?

एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी यूट्रस की एक समस्या है। गर्भाशय की लाइनिंग को एंडोमेट्रियम कहते हैं। जब गर्भाशय की लाइनिंग बनाने वाले ऊतकों की ग्रोथ असामान्य हो जाती है, तब ये टिश्यूज गर्भाशय के बाहर तक फैलने लगते हैं।कई बार तो एंडोमेट्रियम की ये लाइनिंग ओवरी, पेल्विस, बाउल समेत अन्य प्रजनन अंगों तक फैल जाती है। ऐसे में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या पैदा होती है।

शमिता शेट्टी को जल्दी ठीक होने के लिए सितारों ने की कामना

शमिता के इस पोस्ट पर उमर रियाज ने लिखा, ‘पूरी तरह से ठीक हो शमिता।’ राजीव अदातिया ने लिखा- खूब सारा प्यार। कृष्णा अभिषेक ने लिखा- जल्दी ठीक हो। बिपाशा बसु ने कहा अपना ख्याल रखो और जल्दी से ठीक हो। दिया मिर्जा ने भी प्यार लुटाया। दीन पांजे ने लिखा कि जल्द ठीक हो फिर मिलते हैं। बता दें कि शमिता शेट्टी हाल ही में अपनी बहन शिल्पा और मां के साथ वैष्णो देवी और केदारनाथ के दर्शन करने के लिए गई थीं।

फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

इस वीडियो में शमिता के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ध्यान रखें, जल्दी ठीक हो जाएं। दूसरे यूजर ने लिखा- आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। अपना ध्यान रखना। तीसरे ने लिखा- मजबूत लड़की, अपना ख्याल रखना शमिता, जल्दी ठीक हो जाओ।

शमिता शेट्टी का फिल्मी करियर

शमिता शेट्टी ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी किस्मत बहन शिल्पा की तरह पर्दे पर नहीं चली और महज कुछ ही मूवीज के बाद वह बड़े पर्दे गायब हो गईं। इसके बाद वह रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। हालांकि, वह शो में काफी अच्छा खेल रहीं थीं, लेकिन बहन शिल्पा की शादी के कारण वह डेढ़ महीने बाद ही बिग बॉस के घर से बाहर आ गई थीं।

Back to top button