x
टेक्नोलॉजी

Realme X7 Max 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रियलमी ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आता है। यह कंपनी का एक प्रीमियम फोन है, जिसकी कीमत 27 हजार रुपये से कम है। फोन में 4500mAh की बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग और 64-मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme X7 Max 5G की कीमत –
Realme X7 Max 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन को स्टेरॉयड ब्लैक, मरकरी सिल्वर और मिल्की वे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 4 जून से फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर और रियलमी की वेबसाइट से होगी।

Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन –
– फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है।

– 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।

– फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर है जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

– इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए रियलमी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.5 है।

– Realme X7 Max 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।

– इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 50W सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 65W का चार्जर मिलेगा।

Back to top button