Close
भारतराजनीति

आजम खान की तबीयत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली – समाजवादी पार्टी की दिग्गज नेता आजम खान की पिछले कुछ समय से तबीयत ख़राब चल रही है। अब उनकी हालत और नाजुक हो गयी है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। ये जानकारी लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने दी। बता दें कि आजम खान 9 मई कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

आजम खान और उनके पुत्र सीतापुर के जिला कारागार में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया। आजम खान पिछले वर्ष से ही जमीन कब्जा करने और अन्य आपराधिक मामलों में अपने पुत्र के साथ सीतापुर के जिला कारागार में बंद थे।

Back to top button