x
कोरोनाभारतराजनीति

मोदी सरकार 2.0 को लेकर फिर हुआ सर्वे, जाने क्या कहती है देश की जनता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश कोरोना महामारी की संकट से गुजर रहा है। इस बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर एक टीवी चैनल ने देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की है।

1. सवाल – जब जनता से यह पूछा गया आप किससे सबसे ज्यादा नाराज?
जवाब – स्थानीय प्रशासन = 5%, राज्य सरकार = 17%, केंद्र सरकार = 24% और कह नहीं सकते = 54%।

2. सवाल – क्या इस बार इस बार देशव्यापी लॉकडाउन न लगाना सही है?
जवाब – लोगों से जब सर्वे के दौरान यह पूछा गया कि क्या इस बार देशव्यापी लॉकडाउन न लगाना सही है? इसके जवाब में 57 फीसदी शहरी और 52 फीसदी ग्रामीण ने हां में जवाब दिया। जबकि 31 फीसदी शहरी और 34 फीसदी ग्रामीणों ने ना में जवाब दिया। तो वहीं 12 फीसदी शहरी और 14 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। यानी, इस बार देशव्यापी लॉकडाउन न लगाने के पक्ष में देश है।

3. सवाल – मोदी सरकार में क्या कोरोना वैक्सीन का इंतजाम ठीक है?
जवाब – ऐसे समय में जब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 2 साल पूरा होने जा रहा है, सी वोटर की तरफ से इसको लेकर सवाल पूछा गया. सी वोटर सर्वे में जनता से यह पूछा गया कि क्या मोदी सरकार में वैक्सीन का इंतजाम ठीक है, तो इसके जवाब में 51 फीसदी शहरों लोगों ने हां में दिया। जबकि 42 फीसदी ग्रामीणों ने भी हां में इसका जवाब दिया।

लेकिन, 38 फीसदी शहरी लोगों के यह मानना था कि मोदी सरकार ने वैक्सीन का इंतजाम ठीक से नहीं किया। तो वहीं 46 फीसदी ग्रामीणों ने माना कि सरकार ने वैक्सीन का इंजाम ठीक से नहीं किया। जबकि शहर के 11 फीसदी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना तो 12 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना है।

4. सवाल – पिछले साल पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाना सही फैसला था?
जवाब – सर्वे में जब जनता से यह सवाल किया गया कि पिछले साल पूरे देश में लॉकडाउन लगाना सही था। इसके जवाब में 76 फीसदी शहरी और 65 फीसदी ग्रामीण ने हां में जवाब दिया। 17 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण ने नहीं में जवाब दिया। जबकि 7 फीसदी शहरी और 10 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

5. सवाल – कोरोना संकट कौन बेहतर संभालता?
जवाब – सी-वोटर सर्वे के दौरान जब लोगों से यह सवाल किया गया कि कोरोना संकट कौन बेहतर संभालता. इसके जवाब में 20 फीसदी शहरी और 23 फीसदी ग्रामीणों ने राहुल गांधी का नाम लिया। जबकि, 66 फीसदी शहरी और 62 फीसदी ग्रामीणों ने पीएम मोदी का नाम लिया। 14 फीसदी शहरी और 15 फीसदी ग्रामीण ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। यानी, राहुल के मुकाबले पीएम मोदी पर दिगुने लोगों का भरोसा रहा।

6. सवाल – मोदी-2 सरकार से सबसे बड़ी नाराजगी जनता की क्या है?
जवाब – मोदी सरकार से दूसरी बड़ी नाराजगी क्या है इसके जवाब में 44 फीसदी शहरी और 40 फीसदी ग्रामीण लोगों ने कहा कोरोना से निपटना। जबकि, 20 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण किसान कानून बता रहे हैं। 9 फीसदी शहरी और 9 फीसदी ग्रामीण सीएए और दिल्ली दंगे को बता रहे हैं। 7 फीसदी शहरी और 10 फीसदी ग्रामीण चीनी सीमा विवाद बता रहे हैं जबकि 20 फीसदी शहरी और 17 फीसदी ग्रामीण अन्य कारण को जिम्मेदार बता रहे हैं।

Back to top button