x
ट्रेंडिंग

SEC ने टैबलेट के रूप में रेमडेसिविर को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने का सुझाव दिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों के लिए भारत का राष्ट्रीय नियामक निकाय Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) ने हालही में Subject Expert Committee (SEC) ने शुक्रवार को एक बैठक में Jubilant Life Sciences NSE 1.45% द्वारा प्रस्तावित रेमेडिसविर टैबलेट के लिए emergency use authorisation (EUA) का सुझाव दिया।

बहोत ही जल्द covid19 के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक एंटीवायरल इंजेक्शन रेमेडिसविर टैबलेट के रूप में उपलब्ध होगा। SEC ने जुब्लियंट लाइफ साइंसेज द्वारा रेमेडिसविर टैबलेट के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का सुझाव दिया।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ” जुबिलेंट रेमेडिसविर की 20 मिलीग्राम सब-लिंगुअल टैबलेट लॉन्च करेगा। इस टेबलेट को जीभ के नीचे रखा जायेगा ताकि यह ऊतकों के माध्यम से रक्त में घुल जाए और अवशोषित हो जाए। “

Back to top button