x
कोरोनाभारत

Lockdown in Bengal : अब बंगाल में 15 जून तक रहेगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल लॉकडाउन 30 मई तक था। इसे बढाकर 15 जून तक कर दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह से बस, ट्राम और लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी। नई घोषणा के तहत पूर्व की तरह ही इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे।

साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद रहेंगे। पूर्व की तरह से बाजार सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य नियम पूर्ववत ही रहेंगे। जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की आजादी रहेगी। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। जूट मिलों में पहले 30 फीसदी उपस्थिति के नियम थे।

इसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है तथा कंस्ट्रक्शन में वैक्सीनेशन के बाद मजदूरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बंगाल में वैक्सीन पहले रिक्शावाला, सब्जीवाला, मछलीवाला और दुकानदारों को वैक्सीन दिए जाएंगे।

Back to top button