Big News: ITBP के जवानों ने निष्क्रिय किया IED से लैस प्रेशर कुकर बम
रायपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी। भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया।
बुधवार को Indo-Tibetan Border Police (ITBP) के कडेनार ने चिखपाल गांव के पास दो प्रेशर कुकर IED (Improvised explosive device) बम बरामद किए जिन्हें जमीन के अंदर छिपाया गया था। हालांकि इन बमों के विस्फोट होने से पहले ही आईटीबीपी ने आईईडी से लैस प्रेशर कुकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। फ़िलहाल सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है | यह साजिस नक्सलियों की होने की आशंका जताई जा रही है।
Chhattisgarh | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) Kadenar in Narayanpur, found two pressure cooker IEDs near Chikhpal village today. ITBP later neutralized the IEDs. pic.twitter.com/ZKnnYTjH8s
— ANI (@ANI) May 26, 2021
वैसे भी छत्तीसगढ़ का दंतेवाला इलाका पहले से ही नक्सलियों के लिए आतंक का हॉटस्पॉट है। आये दिन छत्तीसगढ़ में भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाने और नुकसान पुहंचाने के लिए आए दिन ऐसे नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। इससे पहले 17 मई को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फोर्स के ज्वॉइंट कैंप पर फायरिंग कर दी थी। इस मुठभेड़ में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी।