आजमगढ़ – आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा से जुडी है। दरअसल कोरोना नियत्रंण को लेकर जिलों को दौरा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सोमवार को बड़ी चूक सामने आई। आजमगढ़ में पुलिस लाइन में जब मुख्यमंत्री योगी का हेलिकॉप्टर लैंड हो रहा था, तभी हैलीपैड के पास एक गाय आ गई।
गाय के हैलीपैड के पास पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने गाय को वहां से भगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हो सकी। योगी सोमवार को गोंडा में कोरोना वायरस के संक्रमण की समीक्षा और गांव का निरीक्षण करने के बाद हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ रवाना हुए थे। आजमगढ़ में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से पहले ही वहां एक गाय पहुंच गई और हैलीपैड की ओर दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों ने गाय को दूसरी तरफ भगाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड हो सका।
यहां पर लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर रवाना हुए। उनके साथ में फूलपुर से भाजपा विधायक अरुणकांत यादव, बलिया से एमएलसी विजय बहादुर पाठक भी मौजूद रहे।