x
ट्रेंडिंग

सदानंद गौड़ा का बड़ा बयान : राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की शीशियां की गई आवंटित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पुरे भारत में कोरोना वायरस की वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर ने तांडव मचाया हुआ है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक और बीमारी अपना कहर बरपा रही है। इसका नाम है म्यूकरमाइकोसिस ज‍िसे ब्‍लैक फंगस भी कहते है।

भारत के कई राज्यों में इस नयी बीमारी के मामले दर्ज हो चुके है। फ़िलहाल महाराष्ट्र समेत कर्नाटक, गुजरात और द‍िल्‍ली में भी इसके कई केस सामने आ चुके है। दरअसल जो लोग कोविड से ठीक हो जाते हैं उन्हें म्यूकरमाइकोसिस होने का खतरा होता है। जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर कम होने लगी, म्यूकरमाइकोसिस ने चिंता बढ़ा दी। स्वास्थ्य व्यवस्था ने एक बार फिर तार पर काम करना शुरू कर दिया है। एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और स्वास्थ्य प्रणाली ने प्रतिरक्षा और मानसिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। उपचार के लिए आवश्यक एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन का स्टॉक जरूरतमंद जगहों पर जमा कर पात्र रोगियों को सिविल अस्पताल से वितरित किया गया है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा ” बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद विभिन्न राज्यों में Mucormycosis के मामलों में आज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई है। आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है जो लगभग देश भर में 8,848 है। यह ब्लैक फंगस के रोगियों को ठीक करने में मदद करेगा। “

Back to top button