x
राजनीति

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को इस ‘मुद्दे’ पर लिखा पत्र


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद स्थिति बहुत बिगड़ गई है, ऐसे में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार चिट्ठी लिखकर नए-नए मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करवा रही हैं। अब शनिवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस से जूझ रहे लोगों के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा है कि म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस की दवाओं का इंतजाम किया जाए।

पीएम मोदी के नाम लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा कि केंद्र ने राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने म्यूकरमाइकोसिस से जूझ रहे मरीजों के मुफ्त इलाज की बात कही है। सोनिया ने लिखा- मैं समझती हूं कि इसकी दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बेहद जरूर है। हालांकि, बाजार में इसकी कमी की खबरें हैं। इस पत्र में गांधी ने बीमारी को आयुष्मान योजना में शामिल करने के लिए कहा है। इसका इलाज आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं में शामिल नहीं है। मैं इस मामले में तत्काल कदम उठाने का निवेदनकरती हूं।

Back to top button