नई दिल्ली – तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों के संबंध में राज्य सरकार की सिफारिशें स्वीकार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के सातों दोषियों की उम्रकैद की सजा माफ करने और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है।
Tamil Nadu CM MK Stalin writes to President Ram Nath Kovind requesting him to accept recommendation of the State Govt and pass appropriate orders to remit the life sentence of all the seven convicts in former PM Rajiv Gandhi assassination case and direct their release immediately pic.twitter.com/KWjPjUdoQk
— ANI (@ANI) May 20, 2021
21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या की गई थी। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में वी श्रीहरण उर्फ मुरुगन, उसकी पत्नी नलिनी, संथन, एजी पेरारिवलन, जयाकुमार, रॉबर्ट पेयास और पी रविचंद्रन को दोषी ठहराया गया है।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया है कि नौ सितंबर, 2018 को तमिलनाडु सरकार ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पास सभी सातों दोषियों की बाकी की सजा माफ करने और उनकी शीघ्र रिहाई की सिफारिश भेजी थी। क्षमादान की शक्ति के प्रयोग में सीबीआइ की बहु-अनुशासनिक निगरानी एजेंसी की लंबित जांच रुकावट है। केंद्र सरकार और सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना रुख साफ किया कि सजा माफी और जांच के बीच कोई संबंध नहीं है।