क्या कभी अपने प्रेशर कुकर में रोटी बनते देखा है? अगर नहीं तो यहां देखें – Video
मुंबई – सोशल मीडिया पर आये दिन तरह-तरह के वीडियो आते रहते है। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पहले 3 गोल रोटियां बेलती है, और उन्हें गैस की तेज आंच पर रखे खाली कूकर में डालकर उसे बंद कर देती है। इसके बाद महिला दो मिनट तक रोटियों को पकाने का इशारा देती है और फिर अंत में जब वह प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलकर रोटियां प्लेट में निकालती है। जो एकदम अच्छे से पक चुकी होती हैं।
बता दें इस चौका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर Fun N Fashion नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि खबर लिखे जाने तक 81 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 119 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
एक यूजर ने कहा कि ये जुगाड़ बैचलर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे बेस्ट जुगाड़ है जो मैने इस साल देखा है, अद्भुत!