x
विज्ञान

IMD: अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पूरी दिल्ली में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ होगी बारिश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम विज्ञान प्रक्षेण, मौसम पूर्वानुमान और भूकम्प विज्ञान का कार्यभार सँभालने वाली सर्वप्रमुख एजेंसी India Meteorological Department (IMD) के रिपोर्ट के मुताबिक ” शुक्रवार सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से ही मध्यम बारिश रहेंगी। ”

IMD ने बताया ” 21 मई, 06:05 IST; हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और 30-60 किमी / घंटा की गति के साथ तेज हवाएं दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में होंगी। (बदुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात अगले 2 घंटे में घटित होगी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। ”

IMD ने आज ट्वीट करके जानकारी दी की ” नूंह, सोहाना, होडल, औरंगाबाद, पलवल (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, खेकरा, नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतौली, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, सियार हापुड़, पिलाखुआ, सहसवां, नरोरा, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गुलाओटी, बरसाना (यूपी) कोटपुतली, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा (राजस्थान) अगले 2 घंटों के दौरान। ”

Back to top button