x
ट्रेंडिंग

लद्दाख में 11:02 बजे महसूस किये गए 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लेह – कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के बीच जम्मू-कश्मीर के लदाख से एक बड़ी खबर सामने आयी। लेह में भूकप के हलके झटके महसूस किये गए।

हालही में National Centre for Seismology (NCS) के रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लद्दाख मे रात के करीबन 11: 02 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। NCS के मुताबिक ” 11:02:32 IST, अक्षांश: 35.29 और लंबा: 77.98, गहराई: 90 किमी, स्थान: 131 किमी एनएनई, लेह, लद्दाख को हुआ। ” फ़िलहाल इस भूकंप से कोई भी जानहानि के मामले सामने नहीं आये हैं।

Richter magnitude scale भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। किसी भूकम्प के समय भूमि के कम्पन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ छोटे आयाम के अनुपात के साधारण लघुगणक को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं। भूकम्प की तीव्रता के मापन के लिये Richter magnitude scale का उपयोग किया जाता हैं। भारत सरकार ने भूकंप की अधिक जानकारी के लिए भूकैम्प ऐप भी जारी की हैं। आप प्ले स्टोर में जा कर इस अप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

Back to top button