x
कोरोनाट्रेंडिंग

पूर्व NSG प्रमुख ज्‍योति कृष्‍ण दत्त का COVID19 से हुआ निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचती आगे बढ़ती जा रही हैं। इस महामारी की वजह से हमने कई लोगो को खो दिया।

26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले National Security Guard (NSG) के पूर्व महानिदेशक 72 वर्ष की आयु में जे के दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया। सेवानिवृत्त IPS अधिकारी दत्त भी कोरोना से अपने आप को बचा नहीं पाए। वे पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। दत्त का ऑक्सीजन का स्तर में काफी तेजी से आ रही गिरावट के चलते उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा दत्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे आखरी साँस ली।

जेके दत्त) वर्ष 2006 से 2009 तक एनएसजी के प्रमुख रहे थे. वह सीबीआई के संयुक्त निदेशक भी रहे हैं। NSG ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया ” श्री ज्योति कृष्ण दत्त आईपीएस, पूर्व डीजी एनएसजी (अगस्त 2006- फरवरी 2009) का आज 19 मई को गुरुग्राम में निधन हो गया। एनएसजी ने पूर्व डीजी के दुखद और असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और राष्ट्र के लिए उनकी विशिष्ट सेवा को याद किया। “

Back to top button